उत्तर प्रदेश में घूमने के 10 पर्यटन स्थल: Top 10 Tourist Places in Uttar Pradesh in Hindi
भारत के सबसे बड़े प्रदेशों में उत्तर प्रदेश को गिना जाता है । इस प्रदेश के अंदर कई सारे घूमने के स्थान हैं जिसमें ताजमहल भी शामिल है जो दुनिया के सात अजूबों की लिस्ट में आता है । उत्तर प्रदेश अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है वहा पर रामायण और महाभारत काल के धार्मिक स्थल और मंदिर भी है साथ ही राजा, महाराजाओ और मुगल बादशाहों की बेमिसाल इमारतें भी है।
और उत्तर प्रदेश में एक से एक खाने के पकवान भी शामिल है, अब हम आपको उत्तर प्रदेश के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे और इसके साथ- साथ आपको वहा के छोटे से बड़े घूमने वाले जगह के बारे में बताएंगे और वहा पे क्या क्या प्रसिद्ध है खाने में लोग सबसे ज्यादा क्या पसंद करते है सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे।
(1) आगरा (Agra) :

दोस्तों उत्तर प्रदेश के 10 पर्यटन स्थल में से एक आगरा है। अगर आप को आगरा घूमने जाना है तो आप दिल्ली से आगरा जा सकते है जिसकी दूरी करीब (207 KM) है। ओर दोस्तों आगरा यमुना नदी के तट पर है और यह एक प्राचीन नगर है और जिसका उल्लेख महाभारत मे भी हुआ है,
दिल्ली से आगरा कैसे जाए – अगर आप बस से जाना चाहते है तो अपने किसी नजदीकी बस डिपो से बस पकड़ सकते है,जिनमे से कुछ प्रमुख स्थान के बारे में हम आपको बताएंगे —–जैसे की- दिल्ली मोरी गेट, कश्मीरी गेट, अक्षरधाम मंदिर, और आंनद बिहार ये कुछ प्रमुख स्थान है जहा से आप दिल्ली से आगरा के लिए किसी भी समय बस पकड़ सकते हैं।
दिल्ली से आगरा बस का किराया- दिल्ली से आगरा का बस का किराया है 250 से लेके 1150 तक का है निर्भर आप पर करता है की आप किस प्रकार के बस से जाना चाहते है ।
आगरा मे घूमने के जगह –
ताजमहल – दोस्तों आप लोग ताजमहल गए हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ताजमहल को रात के समय भी खोला जाता है, और साथ ही आप को ये भी बता दे की शुक्रवार को ये जगह बंद रहती है।
(a) लाल किला
(b) फतेहपुर सिकरी
(c) गुरुद्वारा
(d) अकबर का मकबरा
आगरा का प्रसिद्ध व्यंजन – दोस्तों यदि आप आगरा घूमने के बाद वहां का कुछ खाना चाहते हैं तो आप वहा का फेमस पेठा खाइये, इसके अलावा आगरा का फेमस पराठा, आगरा का भल्ला, और आगरा का दालमोठ दोस्तों यह सभी आगरा की फेमस चीजें हैं,और दोस्तों पेठा तो यहां अनेक किस्म के मिलते है अलग अलग आकार अलग अलग रंग जिसे देखते ही खाने की इच्छा बढ़ जाती हैं ।
2. वाराणसी (Varanasi) :

दोस्तों , बनारस भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा नदी के किनारे एक बेहद ही खूबसूरत शहर है, जो हिन्दुओं के लिए एक बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में जाना जाता है। अगर आप वाराणसी गए हैं तो आपने ये चीज़ खुद देखी होगी कि यहां कई लोग मुक्ति और शुद्धिकरण के लिए भी आते हैं।
आप बनारस कैसे जाये,आप बनारस दिल्ली से ट्रेन के जरिये जा सकते है जिसकी दूरी लगभग (865 KM ) है। और दिल्ली से बनारस पहुंचने मे समय करीब 13 से 14 घंटे लगते है। दशाश्वमेध घाट, ये अस्सी घाट से थोड़ी दूर पर स्थित है और शाम को यहां पर भव्य गंगा आरती भी होती है, जिसे देखने के बाद मन एकदम खुस हो जाता है।और यदि आप महा आरती को और अच्छे से देखना चाहते है तो आप नाव मे बैठ के भी देख सकते है जिसका नजारा बहुत अद्द्भुत होता है।
दोस्तों अगर आप एक बार बनारस पहुंच गये फिर आने की इच्छा नही होती क्यूकी वहा घूमने के लिए इतने अधिक स्थान है,चलिए आपको बताते है की आप बनारस आके कहा कहा घूमने जा सकते है।
बनारस में घूमने की जगह –
(a) काशी विश्वनाथ मंदिर
(b) मणिकनिका घाट
(c) 80 घाट
(d) दशाश्वमेध घाट
(e) सारनाथ
(f) संकटमोचन
(g) रामनगर किला
(h) भारत माता मंदिर
और दोस्तों आप को बता दे की बनारस शहर मे टोटल 88 घाट है ।
दोस्तों इतना घूमने के बाद कुछ खाने पिने का भी मन करेगा तो चलिये आपको बताये की बनारस की सबसे फेमस खाने की चीजे क्या है। अगर आप गर्मी मे गये है तो बनारस की लस्सी पिये जिसे पीते ही दिमाग एकदम ठंडा हो जाता हैं। बनारस का पान बहुत ही मशहूर है बनारस जाये तो पान जरूर खाये। और ,दोस्तों बनारस मे जगह जगह पर आपको गर्मा गरम पुरी और सब्जी मिलती ओर और इतने स्वादिस्ट की एक बार खाये तो बार बार याद आये।
अब बनारस घूमने गये है तो आप को बता दे की आप रुके कहा – दोस्तों बनारस मे बहुत से होटल है जैसे, 5 Star, 3 Star, जयपुरिया धर्मशाला वाराणसी, गेस्ट हाउस ऐसे और जगह है जहा आप रुक सकते है।
3. कानपुर (Kanpur)

ये 9 Tourist Spots जो KANPUR में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है : दोस्तों अगर आपने कानपुर शहर ( KANPUR CITY ) घूमने का प्लान बनाया है, तो यहां कानपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों की लिस्ट है. जो आपके सफर को आसान और मनोरंजक बनाने में मदद करेंगे…………
कानपुर मे घूमने की एक-एक जगह :-
(a) ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क कानपुर (Blue World Theme Park Kanpur in Hindi) :
कानपुर ( KANPUR ) में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क, गर्मी के दिनों में घूमने के लिए आदर्श स्थल है यहां पर कई वाटर स्लाइड और पूल हैं पार्क में ड्राई राइड भी है यहाँ के प्रमुख आकर्षण में चेयर लिफ्ट, और फ्री फ़ॉल भी है। बच्चे अपने परिवार के साथ यहां आराम से समय बिता सकते हैं पर्यटक यहां कुछ पसंदीदा राइड्स का मज़ा भी ले सकते हैं।
स्थान: बिठूर रोड
समय: सुबह 10:30 से शाम 7:30 हर दिन(Daily)
(b) जे के मंदिर कानपुर (J K Temple Kanpur in Hindi) :
यह श्री राधाकृष्ण मंदिर वास्तव में कानपुर ( KANPUR ) में देखने के लिए सबसे अनोखी जगहों में से एक है, जे के मंदिर की सुंदरता देखने लायक है. इस मंदिर में अलग-अलग टावरों में पाँच मंदिर हैं, जो मंदिर की वास्तुकला की पुरानी अद्भुत शैली को दर्शाते हैं। मन्दिर का मुख्य तीर्थस्थल भगवान राधाकृष्ण को समर्पित है, यहां मंडपा में ऊंची छत है और अंदरूनी हिस्से में बहुत अधिक रोशनी यहां की सुंदरता में चार चांद लगाती है…
मंदिर की टाइमिंग :-
समय: सुबह 5:00 से 12:00 और शाम 4:00 से 10:00 बजे; हर दिन
आरती का समय: शाम 7:00 बजे; हर दिन
(c ) मोतीझील कानपुर (Motijheel Kanpur in Hindi) :
अगर आप कानपुर शहर ( KANPUR CITY ) के अंदर में कुछ शांत पलों की तलाश कर रहे हैं, तो एक बार मोतीझील की यात्रा का आनंद ज़रूर लें, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क के साथ एक मनोरंजक जगह और एक शांत बगीचे को इसमें जोड़ा दिया गया। आज मोतीझील कानपुर ( KANPUR ) में देखने के लिए शीर्ष 10 स्थानों में गिना जाता है. खासकर अगर आप बच्चों और परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं….
मोतीझील की टाइमिंग
समय: सुबह 5:00 से रात 9:00 बजे तक; हर दिन
(d) जेड स्क्वायर मॉल कानपुर (Z Square Mall Kanpur in Hindi) :
जो लोग शॉपिंग के साथ फ़ूड एन्जॉय करना चाहते हैं, उनके लिए बेस्ट प्लेस है कानपुर ( KANPUR ) का Z स्क्वायर मॉल। कानपुर के पसंदीदा मनोरंजन और मॉल्स में से एक है। इसमें ओपन-स्पेस डिज़ाइन और बच्चों के लिए गेम्स की व्यवस्था भी है, खाने के कुछ ऑप्शन्स में आपको अमेरिकी फास्ट फूड, चाइनीज़, साउथ इंडियन के साथ नार्थ इंडियन फ़ूड भी खाने को मिल जाएगा.
जहां पर हर नई बॉलीवुड और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स मूवी के मज़े ले सकते हैं….
स्थान: माल रोड, बड़ा चौराहा
स्टोर टाइमिंग *: सुबह 11:00 बजे से रात 9:30 बजे (वीकडेज़);
सुबह 11:00 से रात 10:00 बजे तक (वीकेंड)
(e) बिठूर कानपुर (Bithoor Kanpur in Hindi) :
कानपुर शहर ( KANPUR CITY ) के उत्तर में एक छोटी ड्राइव बिठूर शहर है, जो गंगा के किनारे स्थित एक पुरानी बस्ती है। ब्रह्मावर्त और पाथर घाट जहाँ कई लोग पवित्र डुबकी लगाते हैं, वहीं बिठूर के अन्य स्थलों में वाल्मीकि आश्रम भी शामिल है, जहाँ सीता देवी ने अपने निर्वासन के दौरान रहने का संकल्प किया था…
कानपुर (KANPUR) से दूरी: 24 किमी. (लगभग)
(f) गंगा बैराज कानपुर (Ganga Barraze Kanpur in Hindi) :
कानपुर KANPUR के मरीन ड्राइव के रूप में जाना जाने वाला गंगा बैराज या लव कुश बैराज भव्य गंगा तक फैला हुआ और शहर का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है। युवाओं के लिए घूमने वाली जगहों में ये जगह सबसे ज़्यादा पसंद की जाती है। ऑफिस के बाद या कॉलेज के बाद अधिकतर युवा यहां समय बिताने जाते हैं, गंगा नदी के किनारे एक बेहतरीन शाम गुज़ार सकते हैं. इसके आसपास में कई टी स्टाल और मैग्गी पॉइंट भी हैं, आप यहां स्नैक्स का मज़ा ले सकते हैं….
यहां की टाइमिंग
समय: 24 × 7
प्रवेश शुल्क: नि: शुल्क
(g) नाना राव पार्क कानपुर (Nana Rao Park Kanpur in Hindi) :
शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के तौर पर जाना जाने वाला नाना राव पार्क कानपुर ( KANPUR ) के लोगों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है, जब आप कुछ ताजी हवा और बाहरी गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हैं. तो एक बार यहां ज़रूर आएं।
भारत के नाना साहिब के सम्मान में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद बनाया गया यह पार्क पहले ब्रिटिश महिलाओं और बच्चों के लिए 1857 के विद्रोह का एक स्मारक था, आज ये स्थल शहर के सुव्यवस्थित लॉन और रंगीन फूलों से ढका हुआ पार्क जो एक रोमांटिक सैर के लिए एक सुंदर वातावरण प्रदान करता है….
टाइमिंग : – समय: सुबह 5:00 से रात 8:00 बजे तक; हर दिन
(h) जैन मंदिर कानपुर (Jain Mandir Kanpur in Hindi) :
कानपुर ( KANPUR ) का जैन मंदिर, जैन धर्म के भक्तों के लिए एक शानदार आधुनिक ऐतिहासिक स्थल और आध्यात्मिक केंद्र है। जब आप कानपुर शहर ( KANPUR CITY ) घूम रहे हों, तो यहां स्थित सुंदर जैन ग्लास मंदिर में दर्शन करना ना भूलें, ये मंदिर अलंकृत स्तंभों, उच्च चित्रित छत, असाधारण और सुंदर गुंबददार केंद्रीय मीनार के साथ पारंपरिक हिंदू स्थापत्य शैली का अनुसरण करता है।
यहां पूरी जगह कांच और दर्पणों से सजी हुई है, जिसमें कांच के तत्वों के साथ चमकीले रंग के चित्र भी देखने को मिलते हैं,जो इसे एक बेमिसाल चकाचौंध से भरते हैं। यहां एक विशाल संगमरमर का मंच है, जिस पर 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाएँ विराजित हैं….
स्थान: जनरल गंज
समय: सुबह 6:00 से 11:00 और शाम 4:30 से शाम 5:30; हर दिन
(i) इस्कॉन मंदिर कानपुर (Iskon Temple Kanpur in Hindi) :
सफेद संगमरमर से बना एक भव्य भवन, कृष्ण चेतना के लिए इस्कॉन या इंटरनेशनल सोसाइटी शांति और भक्ति का जश्न मनाती है। यहां पर आप विशाल अंदरूनी जगहों पर घूम सकते हैं और कुछ समय इसके आश्रम में शांति से ध्यान में बिता सकते हैं, मंदिर के अंदर खाने की जगह भी है, जहाँ पौष्टिक शाकाहारी भोजन परोसा जाता है।
मंदिर के परिसर में संगमरमर और अन्य आकर्षणों से तराशी गई हिंदू देवताओं की कई मूर्तियाँ हैं, जिनमें एक सुंदर तालाब और संगीतमय फव्वारे शामिल हैं। आप अपनी कानपुर ( KANPUR ) यात्रा के साथ अच्छी यादों को घर ले जाना चाहते हैं तो यहाँ के मंदिर स्थित गिफ्ट्स शॉप से स्मृति चिन्ह की खरीदारी कर सकते हैं.
स्थान: मैनवती मार्ग, बिठूर रोड
समय: सुबह 4:30 से 8:30 बजे (मध्याह्न भोजन का समय दोपहर 1:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे के बीच); हर दिन
उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कानपुर में देखने के लिए बहुत से रोमांचक स्थल हैं, कानपुर के कुछ सर्वश्रेष्ठ होटल जो आपको सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ आपके आरामदायक ठहरने की व्यवस्था भी करते हैं. ये आपके लिए सच में एक अलग ही आंनद होगा.
4. Lucknow (लखनऊ) :

लखनऊ को कबाब और नवाबों के शहर के रूप में जाना जाता है , लखनऊ उत्तरप्रदेश की राजधानी और एक बहुत बड़ा शहर हैं, जो गोमती नदी के किनारे स्थित है। लखनऊ एक ऐसा शहर है जो अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों से पर्यटकों के चेहरे पर एक अनोखी मुस्कान छोड़ देता है।
दोस्तों अगर आप लखनऊ शहर के बारे में या यहां घूमने की बारे में जानकारी चाहते हैं , तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको लखनऊ शहर के पर्यटन स्थलों, इतिहास के साथ घूमने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
लखनऊ के दर्शनिय स्थल :-
a). लखनऊ में पर्यटन स्थल लखनऊ चिड़ियाघर –
b). लखनऊ में पर्यटन स्थल अंबेडकर मेमोरियल पार्क
c). लखनऊ में देखने लायक जगह दिलकुशा कोठी –
d). भारत का सबसे लंबा क्लॉक टावर हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर –
e). नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन –
f).लखनऊ के धार्मिक स्थल चंद्रिका देवी मंदिर –
चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो आशियाना लखनऊ में स्थित है। चंद्रिका देवी मंदिर हिंदू देवी चंडी को समर्पित है जो काली, लक्ष्मी और सरस्वती का संयुक्त रूप है। इस मंदिर के परिसर में एक तालाब भी स्थित है जहां पर शिव की एक प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर में रोज भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है इसलिए आपको सुबह के समय इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जाना चाहिए।
g).लखनऊ में घूमने की जगह फन रिपब्लिक मॉल-
h).लखनऊ में घूमने वाली जगह मरीन ड्राइव –
i).लखनऊ में घूमने लायक जगह डिज्नी वाटर वंडर पार्क –
j). लखनऊ का लूलू शॉपिंग मॉल
लखनऊ कैसे पहुचे आप लखनऊ जाने के लिए बस ट्रेन हवाई जहाज सभी का प्रयोग कर सकते है
सडक मार्ग द्वारा :–
लखनऊ और राज्य के अन्य शहरों के बीच उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा नियमित रूप से लक्जरी और डीलक्स बसें संचालित है। नई दिल्ली, कानपुर, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी आदि शहरों से उचित किराए पर कई लक्जरी और बजट बसों से आप यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन मार्ग द्वारा :–
भारतीय रेलवे भारत के अन्य हिस्सों से लखनऊ तक पहुँचने के लिए कई मेल और सुपरफास्ट ट्रेनें प्रदान करता है। चारबाग शहर का मुख्य रेलवे जंक्शन है, लेकिन पर्यटक लखनऊ से आलमनगर, गोमती नगर और ऐशबाग जंक्शन भी जा सकते हैं। इसके अलावा एक मुख्य आकर्षण महाराजा एक्सप्रेस है जो लखनऊ के लिए एक शाही सवारी प्रदान करती है।
लखनऊ मे खाने मे सबसे स्वादिस्ट भोजन :–
लखनऊ में अनेक प्रकार के भोजन उपलब्ध हैं। यहाँ का भोजन इतना ज्यादा स्वादिष्ट है कि आप इसके स्वाद को कभी नहीं भूल सकते। लखनऊ की बिरयानी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जिसका स्वाद आपको जरुर चखना चाहिए इसके साथ ही गलौटी कबाब लखनऊ की एक खासियत है। इनके अलावा आप लखनऊ में शरमल, नाहरी और कुलचा, खीर, जलेबियाँ, चाट, कोफ्ता, समोसा, कुल्फी, पेठा, कचौरी आदि अनगिनत चीजों का आनंद ले सकते हैं।…….
5. Mathura (मथुरा) :–

दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मथुरा को भगवान कृष्ण के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है। मथुरा युमना नदी के किनारे बसा भारत का एक प्रमुख प्राचीन शहर है, जिसका वर्णन प्राचीन हिंदू महाकाव्य रामायण में भी मिलता है।
इसके साथ ही इस पवित्र जगह के अपने कई ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी हैं। मथुरा भारत में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के सबसे पसंदिदा धार्मिक स्थलों में से एक है जहां पर कई धार्मिक मंदिर और तीर्थस्थल भी हैं। मथुरा भारत में सबसे पुराने शहरों में से एक है जो अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपरा के चलते पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अगर आप मथुरा जाना चाहते हैं और जाने के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अच्छी तरह पढ़ें, जिसमें हमनें मथुरा जाने के बारे में पूरी जानकारी दी है।
मथुरा के जाने माने पर्यटन स्थल :-
a).कृष्ण जन्म भूमि मंदिर मथुरा का प्रमुख मंदिर-
b).मथुरा का धार्मिक स्थल द्वारकाधीश मंदिर –
c).राधा कुंड मथुरा का धार्मिक स्थल –
d).मथुरा के पर्यटन स्थल कंस किला –
e).गोवर्धन पहाड़ी मथुरा में देखे जाने वाला पर्यटन स्थल –
f).मथुरा टूरिस्ट प्लेस मथुरा संग्रहालय मथुरा –
g).कुसुम सरोवर मथुरा में घुमने की जगह –
h).मथुरा के घाट –
मथुरा में रेस्तरां और स्थानीय भोजन:-
मथुरा अपने मिठाइयों और दुग्ध उत्पादों के लिए जाना-जाता है। बता दें कि पेड़े यहां की खास चीज़ है। इसके अलावा मथुरा में आपको खाने में कचौरी, जलेबी, पानीपुरी, समोसा, चाट, आलू टिक्की और लस्सी का स्वाद जरुर लेना चाहिए। इसके अलावा आप यहां के स्थानीय भोजनालय में उत्तर भारतीय भोजन भी ले सकते हैं।
मथुरा घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?-
जो भी लोग मथुरा जाने की योजना बना रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं कि मथुरा जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है तो बता दें कि यहां आप अक्टूबर से मार्च के महीनों में जा सकते हैं। इन महीनों में मथुरा का मौसम सुहावना होता है। हालाँकि होली के समय और जन्माष्टमी, कृष्ण के जन्मदिन पर यहां उत्सव मनाया जाता है। अगर आप इन उत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो होली और जन्माष्टमी का समय एक खास अनुभव करने के लिए मथुरा जाना बहुत अच्छा है।
अब माथुरा कैसे पहुचे :-
माथुरा आप रेल मार्ग, बस, हवाई जहाज , सभी के जरिये ओर बहुत हीं आसानी से जा सकते है । लेकिन बता दे की बस से मथुरा के लिए यात्रा करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, बता दें कि आप देश के कई प्रमुख शहरों से मथुरा के लिए सीधी बसों का लाभ उठा सकते हैं।
6. Prayagraj (प्रयागराज) :–

इलाहाबाद, जिसे अब प्रयागराज नाम दिया गया है, भारत के सबसे बड़े धार्मिक शहरों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है और इतिहास और पौराणिक कथाओं को समेटे हुए पर्यटकों के बीच हमेशा से पसंदीदा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा और यमुना नदी के तट पर स्थित है। इलाहाबाद भारत के लगभग सभी समुदायों के लिए एक पवित्र शहर है। हिंदुओं के लिए, अनगिनत मंदिर, त्रिवेणी संगम और यहां स्थित अक्षयवत आस्था और देवत्व के स्रोत के रूप में काम करते हैं। यहां खुसरो बाग जैसे मकबरे और कई मस्जिदें भी हैं।
ये शहर विभिन्न कारणों की वजह से बेहद मशहूर है, उनमें से एक है यहां की तीन नदियां – गंगा, यमुना और सरस्वती।
कुंभ मेले से लेकर इलाहाबाद किले तक, ऐतिहासिक चमत्कारों से लेकर शानदार वास्तुकला तक; इलाहाबाद में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित जरूर कर लेंगी। चलिए आपको फिर यहां की कुछ मशहूर जगहों के बारे में बताते हैं।
प्रयागराज ( इलाहाबाद ) में घुमने के लिए आपके पास बहुत कुछ है आप चाहे तो पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर सकते है चाहे तो मन्दिरों के दर्शन कर सकते है एतिहासिक पर्यटन की भी यहाँ झलक दिखाई देती है –
प्रयागराज ( इलाहाबाद ) में घुमने के लिए:-
a).प्रयागराज का त्रिवेणी संगम –
b).प्रयागराज का खुसरो बाग –
c).प्रयागराज का आनंद भवन –
d).प्रयागराज का किला –
e).प्रयागराज का जवाहर तारामंडल –
f).प्रयागराज का अशोक स्तम्भ –
प्रयागराज इलाहाबाद जाने का बेस्ट समय:–
यहाँ जाने का उपयुक्त समय अक्टूबर से मार्च है क्यूंकि यहाँ गर्मी बहुत पड़ती है तो हो सके तो गर्मी के महीनो में यहाँ जाने से बचे ।
प्रयागराज क्यों प्रसिद्ध है ?
प्रयागराज में गंगा यमुना सरस्वती का संगम होता है यह सभी तीर्थो का राजा है और यहाँ कुम्भ मेले का आयोजन होता है इसलिये यह प्रसिद्ध है |
इलाहाबाद प्रयागराज में कहाँ रुके ?
बहुत से विकल्प है कई धर्मशालाये है और होटल तो अनगिनत है हर बजट में आपको यहाँ होटल मिल जायेंगे ऊपर मैंने रुकने के बारे मे बताया है |
प्रयागराज इलाहबाद में कौन कौन सी नदियों का संगम हुआ है ?
प्रयागराज इलाहाबाद में गंगा यमुना और सरस्वती नदियों का संगम हुआ है जिसमे से हम गंगा और यमुना के जल के अलग अलग रंग को साफ़ देख सकते है, सरस्वती नदी को अद्रश्य बताया जाता है |
Must Read :———–
भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर । Top 10 Famous Temple in India in Hindi
7. Ayodhya (अयोध्या) :–

यह 10 अयोध्या दर्शनीय स्थल आपको धार्मिकता के रंग में रंग देंगे। अगर आप धार्मिक इतिहास जानने के इच्छुक है तो यहाँ आकर अपनी ख्वाइश पूरी कर सकते हैं:
अयोध्या भारत का एक प्राचीन शहर है जिसे हिंदू महाकाव्य रामायण की स्थापना के रूप में जाना जाता है। बता दें कि अयोध्या को भगवान खासतौर पर राम के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है।
अयोध्या आज भी राम जन्म भूमि और यहां स्थित कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में यात्री जाते हैं। अगर आप भी राम जन्मभूमि अयोध्या जाने की योजना बना रहें हैं या यहां के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करना चाहते, और अगर आप अयोध्या घूमना चाहते है तो हमारे लेख को पुरा पढ़े,
चलिए आपको अयोध्या के घूमने वाले जगहों के बारे मे बताते है।
अयोध्या के घूमने वाले जगह:-
a). राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या (Ram Janm Bhumi Ayodhya in Hindi) :–
रामजन्म भूमि अयोध्या में सबसे पवित्र जगहों में से एक है। रामजन्म भूमि वह जगह है जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और एक मंदिर भी बना था। बताया जाता है कि राम मंदिर को मुग़ल शासक बाबर के आदेशों पर नष्ट कर दिया गया था और इसके बाद यहां पर एक मस्जिद का निर्माण करवाया गया है, जिसका विवाद आज तक चल रहा था , लेकिन अब ये विवाद खत्म हो गया है और प्रभु श्री राम जी का हो गया है।
(i).कनक भवन
(ii). हनुमान गढ़ी
(iii). गुलाब बढ़ी
(iv). त्रेता के ठाकुर
(v). सीता की रसोई
(vi). तुलसी स्मारक भवन संग्राहलय
(vii). बहू बेगम का मकबरा
(viii). रामकथा पार्क
(ix). मोती महल
(x). राजा मंदिर
अयोध्या घूमने जाने का सबसे अच्छा समय :-
अगर आप भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि वैसे तो यहां पूरे साल मौसम बहुत सुहावना रहता है। लेकिन यहां की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच माना गया है, क्योंकि इस समय मौसम काफी ठंडा होता है और ज्यादातर उत्सव भी इन्ही महीनों में पड़ते हैं।
अयोध्या कैसे जाये ?
अयोध्या जाने के लिए भी रेल मार्ग, सड़क यातायात, आदि माध्यम से जा सकते हैं ।
8. Vrindavan (वृंदावन) :–

वृंदावन मथुरा से 12 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव है। मथुरा, वृंदावन और गोकुल कृष्ण के जीवन से जुड़े कुछ अमूल्य स्थान है। यह तीनों स्थान भारत के प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश राज्य में आपको मिलेंगे। हर कोई वृंदावन में कृष्ण के बाल कांड को महसूस करने के लिए जाता है। हजारों श्रद्धालु सालों भर वहां कृष्ण और राधा की पूजा करते हैं।
वृंदावन कृष्ण की बाल लीलाओं के लिए काफी अधिक प्रचलित है। इस वजह से वहां कृष्ण और राधा की अनेकों मूर्तियां हैं। हम कृष्ण और राधा की प्रेम कथा के बारे में तो जानते ही हैं। ऐसी ही प्रेम की निशानी है वृंदावन। इस प्रचलित गांव में अनेकों वन, उपवन और मंदिर है जिन्हें आप देखना चाहेंगे।
वृंदावन के घूमने वाले जगह:-
a).केसी घाटो
b).धन वाणी
c).राधा दामोदर मंदिर
d).रंगजी मंदिर
e).प्रेम मंदिर
f).कुसुम सरोवर
g).मदन मोहन मंदिर
h).इस्कॉन मंदिर
i).बांके बिहारी मंदिर
j).श्री वृंदाकुंड
k). पागल बाबा मंदिर :–
वृंदावन में एक 10 मंजिला मंदिर है, जो काफी खूबसूरत दिखता है। वह संगमरमर एवम 10 मंजिली इमारत अपनी खूबसूरती से किसी को भी अपने वश में कर सकती है, वह मंदिर मार्ग के फूल के समान दिखती है।
माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण राधे के लिए यही अपनी बांसुरी बजाया करते थे। इस मंदिर की सुंदरता इतनी भव्य है कि कई घंटों तक लोग इसे दूर से निहारते रहते हैं।
वृंदावन के प्रसिद्ध और स्थानीय भोजन…
भगवान श्री कृष्ण के साथ गाय का एक अनूठा रिश्ता रहा है। इस वजह से आप यह समझ सकते है कि दूध काफी अधिक होता है, इस वजह से दूध से बनने वाली चीज काफी अधिक प्रसिद्ध है।
खास तौर पर वृंदावन का पेड़ा दुनिया भर में प्रसिद्ध है। वृंदावन में माखन, घी और पेड़ा काफी अधिक प्रसिद्ध है, तो अगर आप वृंदावन में घूमने जा रहे हैं तो वहां से पेड़ा और माखन लाना ना भूलें, जो भगवान श्री कृष्ण को भी काफी अधिक पसंद है।
वृंदावन में रुकने की जगह …
अगर आप कुछ दिन की छुट्टी में वृंदावन घूमने जा रहे हैं तो आपको बता दें वृंदावन में अनेकों रुकने की जगह है। वृंदावन में प्रेम मंदिर, कृष्ण बलराम मंदिर, पागल बाबा का मंदिर कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए रुकने का अच्छा व्यवस्था किया गया है।
इसके अलावा आपको वृंदावन में एक से एक धर्मशाला और सराय मिल जाएंगे, उनमें से कुछ ₹500 से भी कम में उपलब्ध है। आपको कुछ ऐसे एसी डीलक्स रूम भी मिल जाएगी, जो ₹5000 प्रति बेड चार्ज करती है।
यहां आपको ₹800 में अच्छी रुकने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा आपको और भी विभिन प्रकार के आश्रम और धर्मशाला मिल जायेंगे, जहाँ आप काम पैसे में रुक सकते है। अगर आपका बजट अच्छा है तो आपको एसी बिना एसी वाले होटल रूम भी मिल जाएंगे।
वृंदावन जाने का सबसे अच्छा समय…
वृंदावन उत्तर प्रदेश में है, जहां ठंड दक्षिण भारत के मुकाबले अधिक पड़ता है। इस वजह से हम सुझाव देंगे कि अगर आप भारत के निचले भाग से आ रहे हैं तो पर्याप्त मात्रा में ठंड से बचने के लिए स्वेटर और ऊनी कपड़े लेकर आए।
आपको मार्च के महीने में होली में कुछ दिन बाकी हो तब वृंदावन जाना चाहिए। वहां की होली काफी चर्चित मानी जाती है। उसको देखने के बाद आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।
वृन्दावन कैसे जाये ?
आप रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग के जरिये बड़ी हीं आसानी से वृन्दावन जा सकते है ,वो भी अपने बजट मे।
9.Jhansi (झांसी) :–

झांसी में घूमने की जगह की समस्त जानकारी :– झांसी उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है जो कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के लिये जाना जाता है सभी इस बात से परिचित है कि रानी लक्ष्मीबाई एक वीर देशभक्त थी जब-जब बात भारत की आज़ादी की होगी तब-तब रानी लक्ष्मीबाई को याद जरूर किया जायेगा |
नमस्कार साथियों आज हम आपको झांसी में घूमने की जगहों के बारे में बतायेंगे इसके अलावा झांसी में कहाँ रुका जाए , किस तरह से घूमा जाये , खानपान , झांसी कब जाये , झांसी कैसे पहुंचे आदि की भी जानकारी देंगे बस आप यह लेख अंत तक जरूर पढ़े |
झांसी में घूमने के लिये :-
झांसी का किला और इसके अलावा
a). रानी महल ,
b). सखी के हनुमान मन्दिर ,
c). राजकीय संग्रहालय झांसी ,
d). रानी लक्ष्मी बाई पार्क ,
e). इस्कान मन्दिर ,
f). मैथिली शरण गुप्त पार्क ,
g). बरुआसागर ,
h). सैंट जूड चर्च ,
i). भारत माता मन्दिर ,
j). पंचतंत्र पार्क ,
k). राजा गंगाधर राव की छतरी ,
l). लक्ष्मी मन्दिर ,
m). महाकाली मन्दिर ,
n). कैमासन देवी मन्दिर ,
o). करगुवां जैन मन्दिर ,
p). मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा ,
q). गढ़मऊ झील ,
r). पहुज बाँध ,
s). माताटीला बाँध ,
t). सुकमा दुकमा बाँध आदि है |
झांसी कैसे पहुंचे :-
ऐतिहासिक शहर झांसी उत्तर प्रदेश में स्थित एक जनपद है और भारत के किसी भी कोने से यहाँ तक आना बहुत ही आसान है झांसी का रेलवे स्टेशन एक बड़ा जंक्शन है तो यहाँ का रेल मार्ग अत्यधिक उत्तम है |
और अगर आप वायुमार्ग से झांसी आना चाह रहे हो आपको बता दे कि झांसी शहर के सबसे नजदीक का एअरपोर्ट ग्वालियर में है जो की यहाँ से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आपको वायुमार्ग से आना हो तो आप पहले ग्वालियर आओ फिर ग्वालियर से ट्रेन बस या गाड़ी बुक करके झांसी आ जाओ ये मैंने आपको नजदीक का एअरपोर्ट बताया है बाकी सबसे ठीक ठाक एअरपोर्ट दिल्ली और लखनऊ में ही है |
झांसी में कहाँ रुके :–
आप झांसी घूमने आये है तो आपको यहाँ रुकना भी पड़ सकता है और मेरी मानिये तो एक रात रुककर ही आराम से घूमिये तो रुकने के लिये झांसी में तमाम होटल गेस्ट हाउस उपलब्ध है वो भी हर प्रकार के बजट में या फिर इलाईट चौराहे के पास बहुत से होटल है और जितनी मुझे जानकारी मिली इलाईट चौराहा झांसी का प्रमुख चौराहा है तो यहाँ रुकना सही है ।
अगर सस्ती देखे तो धर्मशाला सबसे सस्ती रहती है मुझे झाँसी में घूमते समय रानी महल के पास एक धर्मशाला दिखाई दी थी जो की सस्ते में रुकने के लिए एक विकल्प है धर्मशाला का नाम श्री अम्मा जी की धर्मशाला है और यह रानी महल रोड पर स्थित है |
घूमने के बाद अगर आप कुछ खाना चाहे तो :–
इलाइट चौराहे पे जरूर आये और यहाँ पर गीता भोजनालय , जनक्स रेस्टोरेंट , हवेली रेस्टोरेंट , अवध फूड्स , वंदना स्वीट्स आदि का स्वाद ले और यही से पास में ही है सैंट जूड चर्च आप चर्च भी देख ले।।
10. Gorakhpur (गोरखपुर) :–

जानिए गोरखपुर के वो ‘पांच खूबसूरत’ स्थान, जहां घूमकर नहीं भरेगा आपका मन………..
उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शहर अन्य शहरों के मुकाबले छोटा लेकिन यहां घूमने और समय बिताने के लिए कई ऐसे स्थान हैं, जहां आप बिना घड़ी देखे घंटों बिता सकते हैं। आज हम आपको गोरखपुर के खास पांच स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
(i).रामगढ़ताल
(ii).गोरखनाथ मंदिर
(iii).गीता प्रेस
(iv).कुसम्ही वन
(v).राजकीय बौद्ध संग्रहालय
गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर सबसे फेमस है :-
गोरखनाथ मंदिर के महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी थे , लेकिन वह वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। यह मंदिर गोरखपुर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर में से एक है तथा प्रत्येक वर्ष यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है तथा प्रसाद में खिचड़ी का भोज कराया जाता हैं।
गोरखनाथ मंदिर करीब 52 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है तथा मंगलवार के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ होती हैं। मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। तो अगर आप गोरखपुर जाये तो गोरखनाथ मंदिर जरूर जाये।
गोरखपुर में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन :–
गोरखपुर अपने स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता हैं। यदि आप खाने के शौकीन है तो गोरखपुर के व्यंजन का आनंद ले तथा यहां के प्रसिद्ध भोजन को एक बार जरूर चखे। गोरखपुर के प्रसिद्ध भोजन में सबसे पहले मुगलई भोजन, काकोरी कबाब, ग्लावती कबाब, गोरखपुर की मिठाई आदि।
गोरखपुर में रुकने की जगह :–
गोरखपुर में रुकने के लिए काफी जगह है। यदि आप होटल लेकर रुकना चाहते हैं तो रुक सकते हैं। इसके अलावा गोरख नाथ मंदिर के पास में रुकने के लिए कई सारी धर्मशालाएं बनी हुई है, जिसमें आप रुक सकते हैं। यदि आप इन धर्मशाला में नहीं रुकना चाहते हैं तो अपने लिए होटल को बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको सस्ते दर और उच्च दर दोनो पर होटल मिल जाएंगे।
गोरखपुर कैसे जाएं :–
गोरखपुर जाने के लिए आप बस, ट्रेन, वायुयान आदि का इस्तेमाल करके जा सकते हैं।
गोरखपुर कैसे घूमे?
गोरखपुर जिले में घूमने के लिए आप बस या फिर टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसी बहुत सी जगह है, जहां पर आप सरकारी बस के द्वारा भी जा सकते हैं। गोरखपुर घूमने के लिए आपके पास कम से कम 3 से 5 दिनों का समय होना चाहिए क्योंकि कई ऐसे जगह है जहां पर जाने में अधिक समय लग सकता हैं।