चार धाम यात्रा कैसे करें। Char Dham Yatra Complete Information

चार धाम यात्रा कैसे करें 2023। Char Dham Yatra 2023 Complete Information

 

नमस्कार दोस्तों ,आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चार धाम की यात्रा कराएंगे यानी कि यमुनोत्री ,गंगोत्री , केदारनाथ और बद्रीनाथ इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरे 10 दिनों का प्लान बनाएंगे और विस्तारपूर्वक बताएंगे कि चारधाम यात्रा कैसे करें, कहां पर रुकना है , कब कैसे कौन सा पैकिंग करना है इसके अलावा चार धाम यात्रा करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है और टोटल कितना खर्चा आएगा और अंत में आपको इसकी रजिस्ट्रेशन कैसे होगी।

                                   अगर आप बड़े बुजुर्गों के साथ जाते हैं तो किस साधन के माध्यम से जाना चाहिए यह सभी जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से दिया जाएगा
char dham yatra

चार धाम यात्रा कितने दिन की होती है:

दोस्तों ,आज हम चार धाम की यात्रा हरिद्वार से शुरू करेंगे हम आपको बता दें कि हरिद्वार स्टेशन देश के छोटे से बड़े स्टेशनों से संपूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है हरिद्वार से हमारी यात्रा शुरू होगी और वापस में हरिद्वार में ही खत्म होगी।
 चार धाम की योजना पूरे 9 रात और 10 दिनों की होगी अगर आपको हरिद्वार के लोकल जगहों को कवर करना है तो 1 दिन एक्स्ट्रा देना होगा जिसमें आप हरिद्वार के लोकल जगहों को विजिट कर सकते हैं जैसे हरि की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर इत्यादि को घूम सकते हैं चलिए हरिद्वार से निकलते हैं दोस्तों आप अपने ग्रुप के अनुसार गाड़ी बुक कर सकते हैं जैसे ट्रैवलर बस, इनोवा, अर्टिगा या स्विफ्ट डिजायर ।

पहला दिन (Day 1):

दोस्तों अब स्टार्ट करते हैं पहले दिन से हरिद्वार से बड़कोट जो कि 180 किलोमीटर की दूरी है जिसको आपको ट्रैवल करने में कम से कम 6 से 8 घंटे का वक्त लग सकता है आज का दिन तो ट्रैवल में लग जाएगा अब आप रूम लेकर स्टे कर सकते हैं आप यहां नॉर्मल किराए पर भी स्टे कर सकते हैं दोस्तों आप यहां धर्मशाला भी ले सकते हैं आपको यहां पर आपके बजट अनुसार खाने की भी सुविधा मिल जाएगी और आप पहले दिन को एंजॉय कर लीजिए।

दूसरा दिन (Day 2):

दोस्तों अब दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी हैं अब आप अर्ली मॉर्निंग उठकर बड़कोट से जानकीचट्टी जाने के लिए तैयार हो जाइए दोस्तों आपको बता दें कि यमुना माता यानी कि यमुनोत्री जाने के लिए जानकीचट्टी से आपको पैदल यात्रा करनी होगी बड़कोट से जानकीचट्टी की दूरी मात्र 45 किलोमीटर है तो आप जो गाड़ी बुक कर के आए थे उसी गाड़ी से आप यहां तक आ सकते हैं जानकीचट्टी से दूरी तय करने में आपको 1 से 2 घंटे लगेंगे अब आपको पैदल यात्रा जानकीचट्टी से शुरू करनी होगी यमुनोत्री जाने में आपको लगभग 1 से डेढ़ घंटे लगेंगे क्योंकि इसकी दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है दोस्तों यही से यमुना नदी का उद्गम स्थल है आप यहां यमुना माता का दर्शन कीजिए अब आप दर्शन करने के बाद वापस जानकीचट्टी आ जाइए फिर गाड़ी में बैठ कर आप अपने बड़कोट वाले होटल में आ जाइए और आप वहां पर स्टे कीजिए।

तीसरा दिन (Day 3):

दोस्तों अब तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है अब आप सुबह उठकर फ्रेश होकर नाश्ता वास्ता करके उत्तरकाशी जाने के लिए रेडी हो जाइए यहां से आपको लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी इस दूरी को तय करने में आपको 3 से 4 घंटे का वक्त लग सकता है मेरी मानो तो आपको उत्तरकाशी में ही रात को स्टे करना होगा और आराम करना होगा और आप रात का भोजन करके आराम कर लीजिए वहां पर।

चौथा दिन (Day 4):

दोस्तों अब चौथे दिन की शुरुआत हो चुकी है अब आप सुबह उठो फ्रेश होने के बाद उसके बाद आप गंगोत्री जाने के लिए तैयार हो जाइए उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने के लिए कोई ट्रैकिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है तो आप डायरेक्ट भी जा सकते हैं आप गंगोत्री पहुंचने के बाद वहां दर्शन कीजिए प्रसाद चढ़ाएं, दर्शन करने के बाद आप वापस उत्तरकाशी आ जाइए और होटल में स्टे कीजिए खाना-वाना खाकर आप वहां पर रेस्ट कीजिए और रात वहीं बताइए।

पांचवा दिन (Day 5):

दोस्तों अब पांचवें दिन की शुरुआत हो चुकी है आप जल्दी प्रातः काल सुबह उठ जाइए और नहा कर तैयार हो जाइए उत्तरकाशी से सोनप्रयाग या सीतापुर या फिर गुप्तकाशी इन तीनों जगहों में से किसी एक जगह पर जा सकते हैं जहां से आपको देवों के देव महादेव यानी कि केदारनाथ जाने के लिए साधन मिलेगा उत्तरकाशी से सोनप्रयाग की दूरी लगभग 220 किलोमीटर की है जिसको ट्रैवल करने में 8 से 9 घंटे का वक्त लगेगा आपको पहुंचने में शाम हो जाएगी इससे अच्छा है कि आप यहीं पर होटल लेकर स्टे कीजिए और खाना-वाना खा कर आराम कीजिए और अगली सुबह का इंतजार कीजिए।

छटवा दिन (Day 6):

छटवे दिन की शुरुआत हो चुकी है अब आप सुबह उठ कर नहा धोकर रेडी होकर सोनप्रयाग से गौरीकुंड चले जाइए यहां जाने के लिए UK गवर्नमेंट की तरफ से बोलेरो जाती है जो ₹40/Person के हिसाब से लेकर जाती है अब आप गौरीकुंड पहुंच चुके हैं यहां से आप केदारनाथ के लिए पदयात्रा प्रारंभ कर सकते हैं जो कि लगभग 16 किलोमीटर है महादेव का नाम लेकर केदारनाथ पहुंचने में आपको शाम हो जाएगा अगर आपके साथ कोई बड़े बुजुर्ग लोग भी हैं तो आप हेलीकॉप्टर या घोड़े खच्चर का सहारा ले सकते हैं अब आप रात वहीं केदारनाथ में कोई होटल या टेंट लेकर स्टे कर सकते हैं आप उसी रात को ही वहां का आरती देखिए और महादेव का दर्शन कीजिए और फिर होटल में जाकर आराम कीजिए

सातवा दिन (Day 7):

दोस्तों सातवे दिन की शुरुआत हो चुकी हैं आप सुबह उठकर प्रातकाल तैयार हो जाइए और केदारनाथ से वापसी की यात्रा प्रारंभ कीजिए और गौरीकुंड होते हुए सोनप्रयाग आ जाइए।

आठवें दिन (Day 8):

दोस्तों आठवें दिन की शुरुआत हो चुकी हैं अब आप अर्ली मॉर्निंग रेडी हो जाइए और तैयार हो जाइए जाने के लिए क्योंकि अब आपको सोनप्रयाग से बद्रीनाथ के लिए निकलना है सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी 220 से 230 किलोमीटर की है और यह दूरी तय करने में आपको 8 से 9 घंटे का वक्त लगेगा इसके बाद आप बद्रीनाथ में होटल लेकर आराम कीजिए खाना-वाना खाइए आप चाहे तो यात्री निवास बद्रीनाथ में भी होटल बुक कर सकते हैं और आपको यहां पर उचित मूल्य पर धर्मशाला भी उपलब्ध हो जाएगा दोस्तों बद्रीनाथ में कोई भी ट्रैकिंग नहीं करनी होती है तो आप इसी दिन होटल में सामान रखकर बद्रीनाथ जी का दर्शन कर सकते हैं और वापस होटल में आकर स्टे कर सकते हैं

नौवें दिन (Day 9):

दोस्तों नौवें दिन की शुरुआत हो चुकी है इस दिन आप बद्रीनाथ के कुछ दर्शनीय स्थल को विजिट कीजिए जैसे भीमपूल , मानागांव यहां घूमने के बाद आप पीपलकोठी आइए बद्रीनाथ से पीपलकोठी 75 किलोमीटर की दूरी है जो आपको ट्रैवल करने में दो घंटे लगेंगे दोस्तों अब शाम हो गई है इसीलिए आप पीपलकोठी में स्टे कीजिए।

दसवां दिन (Day 10):

दोस्तों दसवां दिन आपका चार धाम यात्रा का सबसे आखिरी दिन है पीपल कोठी में घूमने के बाद 230 किलोमीटर की दूरी तय करके आप वापस हरिद्वार आ जाइए जो आपको ट्रैवल करने में लगभग 10 घंटे का समय लगेगा और इस तरह आपको 9 रात 10 दिन में पूरा चारधाम यात्रा समाप्त हो जाएगा।

हेलीकॉप्टर कैसे बुक करे:

दोस्तों इस यात्रा में अगर आपके साथ कोई बड़े बुजुर्ग हैं तो आप घोड़े खच्चर का सहारा भी ले सकते हैं या तो आप हेलीकॉप्टर से भी इस दूरी को तय कर सकते हैं घोड़े खच्चर और हेलीकॉप्टर का सहारा केवल आप ट्रैकिंग वाले जगहों पर ही ले सकते हैं क्योंकि अन्य जगह पर तो आप डायरेक्ट कार से भी जा सकते हैं।
आप इस वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर बुक कर सकते है।
            www.heliservices.uk.gov.in

चार धाम रजिस्ट्रेशन कैसे करे:

दोस्तों चार धाम यात्रा करने से पहले आपको वहां पर आपका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन में आपको एक फोटो और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है

इन चीजों को अपने साथ आवश्य लेकर जाए:

  • गर्म कपड़े
  • जैकेट
  • छाता या रेनकोट
  • पानी बॉटल
  • ट्रैकिंग स्ट्रिक
  • पावर बैंक

चारधाम मंदिर खुलने का समय 2023:

चारधाम मंदिर    (खुलने की तिथि)            (अंतिम तिथि)
केदारनाथ         25 अप्रैल 2023            14 नवंबर 2023
बद्रीनाथ।         27 अप्रैल 2023             21 नवंबर 2023
गंगोत्री।           22 अप्रैल 2023              13 नवंबर 2023
यमुनोत्री।        22 अप्रैल 2023               14 नवंबर 2023
निष्कर्ष:
दोस्तो, चार धाम यात्रा कैसे करे ,इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा कॉमेंट्स जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top