दोस्तो,आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र के 10 सबसे मशहुर वाटरफॉल के बारे में बताएंगे जहा आपको एक बार तो जरूर जाना चाहिए। इस आर्टिकल में महाराष्ट्र के 10 सबसे फेमस वाटरफॉल बताने जा रहा हु, जिसे अगर आपको देखने जाना है तो पूरा कोशिश कीजियेगा की आप मानसून के समय ही जाए क्योंकि अगर आप मानसून के समय जाते है तो आपको जन्नत जैसे महसूस होगा। महाराष्ट्र के 10 सबसे फेमस वाटरफॉल | Top 10 Waterfalls In Maharashtra In Hindi चलिए अब शुरुवात करते है :-
1. कालू वाटरफॉल – Kalu Waterfall In Hindi
पहले नंबर पे आता है कालू वाटरफॉल , कालू वाटरफॉल महाराष्ट्र के एक काफी फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन मालशेज घाट का सबसे हाईएस्ट वाटरफॉल है। वैसे तो मॉनसून के दौरान मालशेज घाट जाने पर आपको बहुत सारे वाटरफॉल्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कालू वाटरफॉल सबसे ऊंचा वाटरफॉल होने की वजह से यह काफी आकर्षक और शानदार नजारा प्रस्तुत करता है। दोस्तों कालू वाटरफॉल जितना खूबसूरत है, उससे कई गुना ज्यादा खतरनाक भी है, इसलिए कालू वाटरफॉल को विजिट करने के दौरान आपको काफी सावधानीपूर्वक ट्रेकिंग करनी पड़ेगी और अपने दोस्तो और परिवार वालो का ध्यान भी रखना होगा। कालू वाटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कल्याण जंक्शन है, जहां से आपको खिरेश्वर गाँव जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। खिरेश्वर गाँव ही कालू वाटरफॉल का बस विलेज है, जहां से कालू वाटरफॉल का ट्रेक स्टार्ट होता है। Top 10 Waterfalls In Maharashtra In Hindi
2. बावली वाटरफॉल – Bavli Waterfall In Hindi
यह वाटरफॉल महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है। बावली वाटरफॉल के पास ही बावली डैम भी है, जिसमें बावली वाटरफॉल का पानी गिरता है। अगर आप चाहें तो बावली डैम को भी विजिट कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि बावली वाटरफॉल से सह्याद्रि माउंटेन रेंज का काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है जिसे देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा। बावली वाटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन इगतपुरी है और बस विलेज बावली गाँव है, जहां से ट्रेक करके आप बावली वाटरफॉल पहुंच सकते हैं। Top 10 Waterfalls In Maharashtra In Hindi
Top 10 Tourist Place in Mumbai । मुंबई के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
3. देवकुंड वाटरफॉल – Devkund Waterfall In Hindi
यह वॉटरफॉल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है, जो महाराष्ट्र का सबसे फेमस वॉटरफॉल भी माना जाता है। देवकुंड वॉटरफॉल का नियरेस्ट रेलवे स्टेशन खपोली है और इसका बस पॉइंट भीरा गांव है, जहां से देवकुंड वॉटरफॉल का ट्रेक स्टार्ट होता है। देवकुंड वाटरफॉल को अगर आप हफ्ते का लास्ट दिन यानी की शनिवार और रविवार के दिन विजिट करते हैं, तो आपको काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी, इसलिए अगर आप कम भीड़ होने के दौरान इस वाटरफॉल को विजिट करना चाहते हैं, तो इस वाटरफॉल को वीक डेज पर ही विजिट करें।
4. बेकर वाटरफॉल – Bekar Waterfall In Hindi
हाराष्ट्र का एक अनजान वाटरफॉल है, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पड़ता है। बेकर वाटरफॉल वर्तमान समय में ज्यादा फेमस तो नहीं है, लेकिन यह एक खूबसूरत वाटरफॉल है, जिसके बारे में धीरे-धीरे लोगों को मालूम चल रहा है। बेकर वाटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन कर्जत रेलवे स्टेशन है और नजदीकी गांव बेकर गांव ही है। Top 10 Waterfalls In Maharashtra In Hindi
5. दोधनी वाटरफॉल – Dodhani Waterfall In Hindi
यह वाटरफॉल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पड़ता है, जिसका नजदीकी रेलवे स्टेशन पनवेल है और इसका बस विलेज दोधनी गाँव है। दोधनी वाटरफॉल जाने के लिए करीब 30 मिनट का ट्रेक करना होता है। आपको बता दें कि दोधनी वाटरफॉल का पानी माथेरान माउंटेन से गिरता है। दोधनी वाटरफॉल के पास में ही गोडेश्वर डैम भी है, जहां पर आप दोधनी वाटरफॉल को विजिट करने के दौरान जा सकते हैं और पूरी तरह से एंजॉय कर सकते है।https://traveltriangle.com/blog/
6. कतुलधार वाटरफॉल – Katuldhar Waterfall In Hindi
यह वाटरफॉल महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है, जिसे आप लोनावाला जाने के बाद विजिट कर सकते हैं। दोधनी वाटरफॉल को विजिट करने वाले पर्यटकों को एक से डेढ़ घंटे का रिवर्स यानी पहले नीचे और ऊपर की तरफ ट्रेक करना पड़ता है। आप चाहें तो दोधनी वाटरफॉल के साथ-साथ राजमाची फोर्ट को भी विजिट कर सकते हैं। दोधनी वाटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन लोनावाला है।
7. गावली देव वाटरफॉल – Gavli Dev Waterfall In Hindi
यह वाटरफॉल महाराष्ट्र के नवी मुंबई क्षेत्र में पड़ता है, जिसके बारे में सभी लोगों को पता भी नहीं है। इस वाटरफॉल को विजिट करने के दौरान आप बर्ड वाॅचिंग के मजे भी ले सकते हैं, क्योंकि यह वाटरफॉल गावली देव बर्ड सेंचुरी में पड़ता है। इस वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको करीब 15 मिनट का ट्रेक करना होगा। गावली देव वाटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन घणसोली है, जो गावली देव वाटरफॉल से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
8. अशोका वाटरफॉल – Ashoka Waterfall In Hindi
अशोका वॉटरफॉल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पड़ता है, जिसका नियरेस्ट रेलवे स्टेशन कसारा है और बेस विलेज विहिगाँव है। अशोका वॉटरफॉल को विहिगाँव के नाम से भी जाना जाता था, अगर आप कसारा जाते है तो एक बार अशोका वाटरफॉल जरूर जाए और पूर्ण रूप से इस वाटरफॉल का आनंद ले।
9. डिक्सल वाटरफॉल – Diksal Waterfall In Hindi
डिक्सल वाटरफॉल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है। डिक्सल वाटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन की भिवपुरी और नजदीकी गांव पाली है। डिक्सल वाटरफॉल पहुंचने के लिए आपको करीब 15 मिनट का ट्रेक करना पड़ेगा। डिक्सल वाटरफॉल जाते समय आपको धूम लेक भी देखने को मिल जाएगा, जहां पर आप चाहें तो कुछ समय बिता सकते हैं। डिक्सल वाटरफॉल आपको कॉर्बेट पॉइंट के ट्रेक के दौरान भी देखने को मिल जाएगा।
10. भिवपुरी वाटरफॉल – Bhivpuri Waterfall In Hindi
भिवपुरी वॉटरफॉल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पड़ता है, जहां से माथेरान माउंटेन रेंज का बेहद शानदार नजारा देखने को मिलता है। वीकेंड पर भिवपुरी वॉटरफॉल के पास भारी भीड़ जमा हो जाती है। यह वाटरफॉल भी काफी खूबसूरत नजारा पेश करता है। भिवपुरी वॉटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भिवपुरी ही है और इसका सबसे नजदीकी बेस विलेज उमरोली है।
दोस्तो , महाराष्ट्र के Top 10 Waterfall के बारे में जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट्स करके बता सकते है। दोस्तो ,मैने जितने भी महाराष्ट्र के फेमस वाटरफॉल के बारे में बताया आप कोशिश कीजिए की आप मानसून के समय ही विजिट करे तब आपको ज्यादा मजा आयेगा।
धन्यवाद।